कैश या गोल्ड ले जाने वाले वाहनों में लूटपाट करना अब बदमाशों के लिए आसान नहीं होगा। इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसा हाईटेक जीपीएस लॉक तैयार किया गया है, जिसे सिर्फ कंप्यूटर और ब्लूटूथ के जरिये ही खोला जा सकता है।
प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्ट उपकरण एक्सपो में इसे प्रदर्शित किया गया है। इस लॉक की खासियत ये है कि यह कैश ले जा रहे वाहनों की पल-पल की लोकेशन जीपीएस के जरिये मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम तक पहुंचाएगा।
प्रगति मैदान के हॉल नंबर-12 में आयोजित एक्सपो का शनिवार को आखिरी दिन था। इस एक्सपो में कई तरह के हाईटेक उपकरणों को दर्शकों ने देखा। इनमें जीपीएस लॉक कारोबारियों को काफी पसंद आया।
इस लॉक का प्रयोग कैश वैन, कंटेनर, बैंक लॉकर और लॉजिस्टिक के क्षेत्र में किया जा सकता है। इसे जिंक नामक कंपनी ने तैयार किया है। इस लॉक को जीएसएम सिम के जरिये एक्टिवेट किया जाता है।
लॉक के बारे में कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि लॉक की बॉडी को एल्युमीनियम से तैयार किया गया है, जिसे किसी तरह से तोड़ा नहीं जा सकता है और अगर कोई इस लॉक को तोड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना लॉक में लगे अलार्म के जरिये मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम तक खुद पहुंच जाएगी। अगर वाहन में आग लगती है तो इसके बारे में भी यह लॉक तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेगा।
उन्होंने बताया कि यह लॉक बैट्री से संचालित होता है, जो एक बार चार्ज होने पर 5 से 180 दिन तक काम कर सकता है। इसे पांच तरीके से खोला या बंद किया जा सकता है। इस लॉक को आरएफआईडी कार्ड, एसएमएस, वेब प्लेटफॉर्म, एपीपी और ब्लूटूथ के जरिये संचालित किया जा सकता है।
खास बात यह है कि यह लॉक जिस वाहन पर लगाया जाएगा, उस वाहन की पल-पल की लोकेशन खुद ही कंट्रोल रूम तक पहुंचती रहेगी, जिससे वाहन में मौजूद कीमती सामान या कैश की सुरक्षा और पुख्ता होगी। अगर कभी बैट्री लॉक हो जाती है तो लॉक में मौजूद ऑपरेटिंग डाटा सेव मोड में चला जाएगा और लॉक स्लीप मोड में पहुंच जाएगा। फिर लॉक चार्ज करने के बाद ही खोला जा सकेगा।
कैश या गोल्ड ले जाने वाले वाहनों में लूटपाट करना अब बदमाशों के लिए आसान नहीं होगा। इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसा हाईटेक जीपीएस लॉक तैयार किया गया है, जिसे सिर्फ कंप्यूटर और ब्लूटूथ के जरिये ही खोला जा सकता है।
प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्ट उपकरण एक्सपो में इसे प्रदर्शित किया गया है। इस लॉक की खासियत ये है कि यह कैश ले जा रहे वाहनों की पल-पल की लोकेशन जीपीएस के जरिये मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम तक पहुंचाएगा।
प्रगति मैदान के हॉल नंबर-12 में आयोजित एक्सपो का शनिवार को आखिरी दिन था। इस एक्सपो में कई तरह के हाईटेक उपकरणों को दर्शकों ने देखा। इनमें जीपीएस लॉक कारोबारियों को काफी पसंद आया।
इस लॉक का प्रयोग कैश वैन, कंटेनर, बैंक लॉकर और लॉजिस्टिक के क्षेत्र में किया जा सकता है। इसे जिंक नामक कंपनी ने तैयार किया है। इस लॉक को जीएसएम सिम के जरिये एक्टिवेट किया जाता है।
लॉक के बारे में कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि लॉक की बॉडी को एल्युमीनियम से तैयार किया गया है, जिसे किसी तरह से तोड़ा नहीं जा सकता है और अगर कोई इस लॉक को तोड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना लॉक में लगे अलार्म के जरिये मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम तक खुद पहुंच जाएगी। अगर वाहन में आग लगती है तो इसके बारे में भी यह लॉक तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेगा।
उन्होंने बताया कि यह लॉक बैट्री से संचालित होता है, जो एक बार चार्ज होने पर 5 से 180 दिन तक काम कर सकता है। इसे पांच तरीके से खोला या बंद किया जा सकता है। इस लॉक को आरएफआईडी कार्ड, एसएमएस, वेब प्लेटफॉर्म, एपीपी और ब्लूटूथ के जरिये संचालित किया जा सकता है।
खास बात यह है कि यह लॉक जिस वाहन पर लगाया जाएगा, उस वाहन की पल-पल की लोकेशन खुद ही कंट्रोल रूम तक पहुंचती रहेगी, जिससे वाहन में मौजूद कीमती सामान या कैश की सुरक्षा और पुख्ता होगी। अगर कभी बैट्री लॉक हो जाती है तो लॉक में मौजूद ऑपरेटिंग डाटा सेव मोड में चला जाएगा और लॉक स्लीप मोड में पहुंच जाएगा। फिर लॉक चार्ज करने के बाद ही खोला जा सकेगा।
The post Hitech Gps Lock Will Save Cash Van From Being Looted – कैश वैन लुटने से बचाएगा हाईटेक जीपीएस लॉक, संचालन बैट्री से appeared first on Khabar Bollywood.
source
http://www.khabarsbollywood.com/hitech-gps-lock-will-save-cash-van-from-being-looted-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b6-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9a/