क्रिकेटर से
अगर आप शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हो तो कोई समस्या नहीं है, आपके पास इसका अधिकार है।’’ गंभीर ने कहा, ‘‘आप अपनी समस्याएं रखिए और इन हल निकालना सरकार की जिम्मेदारी है और भविष्य में भी जिम्मेदारी रहेगी।’’ रविवार को इस विवादास्पद कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में जामिया के छात्रों सहित कई प्रदर्शनकारी, पुलिस कर्मचारी और स्थानीय लोग चोटिल हुए।
साथ ही दिल्ली परिवहन निगम की चार बसों को जला गया और 100 से अधिक निजी वाहनों पुलिस की 10 मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचा। पुलिस की कार्रवाई से नाराज हजारों छात्रों ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर जामिया मिलिया इस्लामिया के पुस्तकालय में आंसू गैस के इस्तेमाल और पुलिस के बिना विश्वविद्यालय अधिकारियों की स्वीकृति के परिसर में घुसने की जांच की मांग की।
इस कानून के संदर्भ में गंभीर ने कहा, ‘‘इस तरह की अफवाहें फैलायी जा रही हैं कि यह विधेयक मुस्लिमों के खिलाफ है। यह गलत है। यह विधेयक नागरिकता देने से जुड़ा है नागरिकता छीनने से नहीं।’’
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
The post Jamia violence BJP mp Gautam Gambhir said in support of students was wrong lathi charge – जामिया हिंसाः छात्रों के समर्थन में बोले भाजपाई गौतम गंभीर- गलत था लाठीचार्ज, पर पत्थर फेंकेंगे तो पुलिस… appeared first on Khabar Bollywood.
source http://www.khabarsbollywood.com/jamia-violence-bjp-mp-gautam-gambhir-said-in-support-of-students-was-wrong-lathi-charge-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%83/