Jharkhand election: झारखंड: बीजेपी ने आखिरी चरण के लिए झोंकी ताकत, पीएम करेंगे रैली – bjp all set for last phase of voting in jharkhand election

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर

रांची

झारखंड में चौथे चरण के लिए 15 सीटों पर सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने पांचवें और आखिरी चरण की चुनाव तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। आखिरी चरण की ज्यादातर सीटें संथाल क्षेत्र की हैं, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का गढ़ माना जाता है।

पिछली बार यहां कुल 16 में से बीजेपी को सिर्फ पांच सीटें मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस और जेवीएम को कुल मिलाकर नौ सीटें मिलीं थीं। ऐसे में बीजेपी ने जेएमएम नेता शिबू सोरेन के गढ़ यानी संथाल क्षेत्र की सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को साहिबगंज जिले में चुनावी जनसभा संबोधित कर आखिरी चरण की सीटों के पार्टी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे। आखिरी चरण के लिए 20 दिसंबर को कुल 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान 25 नवंबर से संभाली थी। इसके बाद से वह तीन दिसंबर को खूंटी और जमशेदपुर में वहीं नौ दिसंबर को बरही और बोकारो में चुनावी सभा कर चुके हैं। इसके अलावा 12 दिसंबर को धनबाद और 15 दिसंबर को दुमका में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की थी। अब आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को सिद्धो-कान्हू जन्मस्थल, भोगनाडीह में रैली करेंगे।

The post Jharkhand election: झारखंड: बीजेपी ने आखिरी चरण के लिए झोंकी ताकत, पीएम करेंगे रैली – bjp all set for last phase of voting in jharkhand election appeared first on Khabar Bollywood.



source http://www.khabarsbollywood.com/jharkhand-election-%e0%a4%9d%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%80/
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post