न्यूज डेस्क,
Updated Mon, 16 Dec 2019 05:55 AM IST
ख़बर सुनें
खास बातें
- कंपनी को वापस भेजी जाएंगी बसें, जांच के बाद ही आएंगी वापस
- सीआईआरटी की टीम ने रोडवेज प्रबंधन को 16 बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंपी
रोडवेज प्रबंधन ने इस साल अपने बेड़े में 300 नई बसें खरीदीं थीं। इनमें से 150 बसें टाटा कंपनी से आने के बाद बेड़े में शामिल कर ली गई थीं। यात्रा के दौरान कई बसों के गियर लीवर टूटने पर विवाद खड़ा हो गया। लिहाजा, रोडवेज प्रबंधन ने इन बसों की जांच बैठाते हुए इन्हें सड़क से हटा दिया था। शनिवार को इनकी जांच करने आई सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) की टीम ने 16 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट रविवार को रोडवेज प्रबंधन को सौंप दी। रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि टाटा कंपनी की बसों के गियर लीवर के डिजाइन समेत इसमें तमाम खामियां थीं।
प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि टाटा कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर सभी बसों को जल्द से जल्द लौटा दिया जाए। उन्होंने बताया कि अब बसों के गियर लीवर का टाटा कंपनी नया डिजाइन बनाएगी। सभी बिंदुओं पर टाटा कंपनी को सुधार करना होगा। इन बिंदुओं पर सीआईआरटी या फिर किसी अन्य एजेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों व परिवहन निगम के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम दोबारा जांच करेगी।
नए गियर लीवर को तमाम मानकों पर परखने व गुणवत्ता के अनुरूप पाए जाने के बाद ही बसों में लगाया जाएगा। बसों को लौटाने के लिए परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से चालकों की व्यवस्था की जाएगी। आपको बता दें कि एक दिन पूर्व परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भी कहा था कि तकनीकी खामियां पाए जाने पर बसों को कंपनी को लौटा दिया जाएगा।
The post Tata Company Will Change Gear Lever Of 150 New Buses In Uttarakhand – उत्तराखंड: टाटा कंपनी बदलेगी 150 बसों के गियर लीवर, जांच के बाद ही आएंगी वापस appeared first on Khabar Bollywood.
source http://www.khabarsbollywood.com/tata-company-will-change-gear-lever-of-150-new-buses-in-uttarakhand-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%95/