अमर उजाला
Updated Sun, 05 Jan 2020 06:58 AM IST
ख़बर सुनें
पुलिस आशंका जता रही है कि नाले में गिरकर डूबने से उसकी मौत हुई। जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से केरल निवासी एलेक्स परिवार के साथ न्यू अशोक नगर के वसुंधरा एंक्लेव स्थित न्यू प्रगतिशील अपार्टमेंट में रहता था। परिवार में पिता कुरियाकोस जॉर्ज, मां और एक बहन हैं। एलेक्स आईपी यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था।
बुधवार शाम को परिजनों से दोस्तों के यहां न्यू ईयर की पार्टी में जाने की बात कर एलेक्स नोएडा के लिए निकला था। इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने दोस्तों से पड़ताल की तो पता चला कि वह देर रात घर के लिए निकल गया था। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
परिजनों ने 2 जनवरी को न्यू अशोक नगर थाने में एलेक्स की गुमशुदगी दर्ज करा दी। शुक्रवार सुबह लोगों ने मानवस्थली अपार्टमेंट के पास एक युवक का शव नाले में पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर मोर्चरी भिजवाया। बाद में परिजनों ने शव की पहचान एलेक्स के रूप में की।
The post Body Of Missing Mba Student Recovered From Drain In Delhi – लापता एमबीए के छात्र का शव नाले से बरामद, न्यू ईयर पार्टी के लिए निकला था घर से appeared first on Khabar Bollywood.
source http://www.khabarsbollywood.com/body-of-missing-mba-student-recovered-from-drain-in-delhi-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4/