2020 Horoscope In Hindi, Numerology Number 3 Prediction Rashifal In Hindi: Mulank 3 Ka Bhavishya 2020 – अंक ज्योतिष 2020 राशिफल, मूलांक 3: आपके लिए ये साल रहेगा चुनौतियों भरा, प्रेम विवाह के बन रहे योग

Numerology Number 3 Rashifal/Horoscope: अंक

Advertisement
ज्योतिष अनुसार साल 2020 का मूलांक 4 है और इस अंक का स्वामी ग्रह राहु होता है। यानी की नये साल पर राहु का प्रभाव रहेगा। मूलांक 3 वालों की बात करें तो आपके लिए ये साल काफी चुनौतियों भरा रह सकता है। इसलिए आपको अपने हर एक कार्यों में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी। आपका मूलांक स्वामी गुरु बृहस्पति है। आपको इस साल अपने खान पान पर विशेष नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं।

करियर के लिहाज से ये साल मिला जुला रहेगा। व्यवसाय करने वाले जातकों को साल की शुरुआत में शुभ फल प्राप्त होंगे। मेहनत के अनुसार धन अर्जित कर पाने में आप सक्षम होंगे। विदेश जाने के भी आसार हैं। काम के चलते काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपनी आमदनी को ध्यान में रखते हुए पैसा खर्च करेंगे तो आपके लिए यह साल अच्छा साबित हो सकता है। बॉस से संबंध बिगड़ने के आसार हैं अपनी क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। जरा सी गलती आपके करियर के लिए भारी पड़ सकती है।

इस साल लव लाइफ से जुड़े कई बड़े निर्णय ले सकते हैं। प्रेम विवाह होने के जबरदस्त योग बन रहे हैं। शादीशुदा जातकों के बीच में वैचारिक मतभेद काफी हो सकते हैं। संतान सुख के इच्छुक जातकों के लिए यह साल काफी शुभ दिखाई दे रहा है। नए लव रिलेशन बन सकते हैं। किसी पुराने प्रेमी से अचानक मुलाकात होने के आसार हैं।

सेहत की बात करें तो इस साल आपको आंखों और स्किन संबंधी रोग होने के आसार हैं। जल्दबाजी में कोई काम करने से चोट भी लग सकती है। इसलिए सावधानी बरतें। बेवजह की टेंशन लेने से सिर दर्द के शिकार भी हो सकते हैं। छोटी मोटी बीमारी को नजरअंदाज न करें। माता पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। भाग्य के भरोसे न बैठें। इस वर्ष पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो रिजल्ट खराब आ सकता है। गलत संगत से दूर रहें।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App



The post 2020 Horoscope In Hindi, Numerology Number 3 Prediction Rashifal In Hindi: Mulank 3 Ka Bhavishya 2020 – अंक ज्योतिष 2020 राशिफल, मूलांक 3: आपके लिए ये साल रहेगा चुनौतियों भरा, प्रेम विवाह के बन रहे योग appeared first on Khabar Bollywood.



source http://www.khabarsbollywood.com/2020-horoscope-in-hindi-numerology-number-3-prediction-rashifal-in-hindi-mulank-3-ka-bhavishya-2020-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b7-2020/
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم