इस हड़ताल की कॉल में जेएनयू छात्रसंघ, एसएफआई, एआईएसएफ, आइसा, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन, एनएसयूआई, सीवाईएसएस, बापसा, पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन, एआईएसबी, सीआरजेडी, समाजवादी छात्रसभा, अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली स्टूडेंट यूनियन, एएफएसयूजेयू, एचसीयूएसयू, पीयूएससी, बीएएसओ समेत कई अन्य छात्र संगठन व छात्रसंघ शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
हिंसक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक नेता भड़काऊ भाषण देता दिख रहा है। वह बोल रहा है…‘पानी के बैगर लोग रह सकते हैं। रोजा भी रख लेंगे। आज तो यहां सांस लेना, आजादी से रहना, दाढ़ी टोपी के साथ चलना मुश्किल हो गया है।
आज सीएबी आया है ना। कल क्या करेंगे ये लोग। मस्जिदों से अजान नहीं होगी। परसों क्या कहेंगे, दाढ़ी टोपी में कोई नहीं चलेगा। तरसों क्या कहेंगे। बुर्के में औरत नहीं चलेंगी। हद होती है। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तीन तलाक लाया था तब हमारी खामोशी को बुजदिली समझ लिया था।’
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को हुए पूरे घटनाक्रम की एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक बवाल को लेकर पल-पल की जानकारी लेते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ वीडियो को जांच के मद्देनजर कब्जे में लिया है, जिसमें रविवार को वह भड़काऊ भाषण भी है, जिसमें एक नेता लोगों को संबोधित कर रहा है। उधर, पुलिस इस मामले में दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज कर सकती है।
The post Student Organizations Gave Strike Call On Monday – छात्र संगठनों ने किया आज हड़ताल का आह्वान, घटना को बताया शर्मनाक appeared first on Khabar Bollywood.
source http://www.khabarsbollywood.com/student-organizations-gave-strike-call-on-monday-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf/