15 Lakhs Cheated In Ghaziabad From Nri Woman Who Came To Treat Her Son – बेटे का इलाज कराने आई एनआरआई महिला से गाजियाबाद में 15 लाख ठगे

कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर निवासी एनआरआई महिला के साथ 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। तीन साल पहले मानसिक रोगी बेटे का इलाज कराने भारत लौटी बुजुर्ग महिला को आरोपियों ने फंसा लिया था। 

मोटे मुनाफे का लालच देकर चिटफंड कंपनी में उससे 15 लाख रुपये निवेश कराए। आरोपी कंपनी को बंद करके भाग गए। पीड़ित महिला ने उनसे कई बार संपर्क किया, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने शनिवार को समझौते के लिए आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी राजश्री राणा पत्नी दोरेंद्र नरसिंह राणा पति के साथ यूएसए में रहती हैं। उनका इकलौता बेटा अद्वित राणा मानसिक रूप से बीमार है। जिसका दिलशाद गार्डन दिल्ली में इलाज चल रहा है। अद्वित यहां अपनी नानी के पास किराए के मकान में रहता है। 

तीन साल पूर्व मां की मौत के बाद राजश्री राणा को बेटे के इलाज के लिए भारत लौटना पड़ा। उनका कहना है कि यहां रहने के दौरान उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। महिला बीमा कराने का काम करती है। उसने चिटफंड कंपनी के दो कर्मियों से मुलाकात कराई। 

दोनों ने राजश्री को मुनाफे का लालच देकर सिंगापुर बेस्ड कंपनी में 15 लाख रुपये निवेश कराए। यह रकम पांच बार में कैश के रूप में ली गई। पीड़िता का कहना है कि तीन माह तक कंपनी ने कुछ रकम उसे मुनाफे के तौर पर दी, लेकिन इसके बाद रकम देना बंद कर लिया। 

पीड़िता ने बताया कि कंपनी ने उसके समेत तमाम लोगों के रुपये हड़पे हैं। रुपये वापसी का दबाव बनाने पर कंपनी ने एक चाल चली। कहा कि जिन लोगों ने पांच लाख से ज्यादा का निवेश किया है, उन्हें कंपनी सिंगापुर के टूर पर ले जाएगी। कंपनी उसे भी तीन दिन के टूर पर सिंगापुर ले गई। 

जहां घुमाने फिराने केबाद वापस लाकर छोड़ दिया। कहा गया कि वहां कंपनी के डायरेक्टर से उनकी मुलाकात होगी। उनसे परिचय कराया जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सभी लौटकर आ गए।

बेटे के इलाज को लेकर थीं चिंतित
पीड़िता ने बताया कि उनके बेटे का इलाज अच्छे से हो जाएगा। इसलिए उन्होंने मुनाफा कमाने के लिए रकम को कंपनी में लगा दिया था। प्रत्येक माह कुछ रकम आती रहती थी। उससे बेटे का इलाज और घर का खर्च आसानी से चल जाता। अब उनके सामने रुपये की ठगी होने के कारण रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। पीड़िता ने पुलिस अधिकारी एवं एसएसपी से गुहार आरोपियों के खिलाफ गुहार लगाई है।

पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा
पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने कविनगर थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। एक आरोपी महिला से समझौते का दबाव बना रहा था। समझौते के बहाने आरोपी को रेस्टोरेंट में आने को कहा। यहां से थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

The post 15 Lakhs Cheated In Ghaziabad From Nri Woman Who Came To Treat Her Son – बेटे का इलाज कराने आई एनआरआई महिला से गाजियाबाद में 15 लाख ठगे appeared first on Khabar Bollywood.



source http://www.khabarsbollywood.com/15-lakhs-cheated-in-ghaziabad-from-nri-woman-who-came-to-treat-her-son-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%be/
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم