Rss Informal Session Started On The Present Situation In The Country At Indore – इंदौरः देश के हालात पर संघ का अनौपचारिक सत्र शुरू

न्यूज डेस्क,

Advertisement
अमर उजाला, इंदौर
Updated Mon, 06 Jan 2020 03:10 AM IST

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अनौपचारिक सत्र रविवार से इंदौर में शुरू हो गया। संघ प्रमुख मोहन भागवत के नेतृत्व में संघ के उच्च पदाधिकारी इसमें देश के वर्तमान हालात पर चर्चा करने को इकट्ठा हुए हैं। तीन दिवसीय सत्र का समापन मंगलवार को होगा।

बताया जा रहा है कि सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी समेत करीब 30 वरिष्ठ नेता संघ परिवार की कार्यपद्धति पर चर्चा करेंगे, जिसमें सत्तासीन भाजपा सरकार की कार्यशैली भी शामिल है। इस दौरान संगठन को लेकर भविष्य की नीतियों को लेकर भी चर्चा की बात कही जा रही है।

इस सत्र का आयोजन ऐसे वक्त में हुआ है, जब नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देशभर में विपक्ष एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ हमलावर है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अनौपचारिक सत्र रविवार से इंदौर में शुरू हो गया। संघ प्रमुख मोहन भागवत के नेतृत्व में संघ के उच्च पदाधिकारी इसमें देश के वर्तमान हालात पर चर्चा करने को इकट्ठा हुए हैं। तीन दिवसीय सत्र का समापन मंगलवार को होगा।

बताया जा रहा है कि सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी समेत करीब 30 वरिष्ठ नेता संघ परिवार की कार्यपद्धति पर चर्चा करेंगे, जिसमें सत्तासीन भाजपा सरकार की कार्यशैली भी शामिल है। इस दौरान संगठन को लेकर भविष्य की नीतियों को लेकर भी चर्चा की बात कही जा रही है।

इस सत्र का आयोजन ऐसे वक्त में हुआ है, जब नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देशभर में विपक्ष एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ हमलावर है।

The post Rss Informal Session Started On The Present Situation In The Country At Indore – इंदौरः देश के हालात पर संघ का अनौपचारिक सत्र शुरू appeared first on Khabar Bollywood.



source http://www.khabarsbollywood.com/rss-informal-session-started-on-the-present-situation-in-the-country-at-indore-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%83-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9/
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم